पानीपत:रियलिटी शो बिग बॉस के कंटेस्टेंट रहे स्वामी ओम ने आराेप लगाया है कि वह पिछले दिनों पानीपत में थे तो कुछ युवकों ने रात में कमरे में सोते समय उनके लूटपाट की. स्वामी ओम का आरोप है कि हथियारों के बल पर इन लोगों ने उनसे 30 हजार रुपये लूट लिये.स्वामी ओम ने इस संबंध थाना शहर के अंतर्गत सेक्टर छह-सात की पुलिस चौकी पुलिस को शिकायत दी है. पुलिस ने पांच लोगों को नामजद कर छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों में एक महिला विधायक के भाई का नाम भी सामने आया है. थाना शहर पुलिस लूटपाट से इनकार कर रही है.पानीपत पुलिस का कहना है कि युवक स्वामी ओम के साथ सेल्फी लेना चाहते थे. युवकों को अचानक देख कर स्वामी घबरा गए और उन्होंने लूट की शिकायत दे दी.