पूंडरी: बिजली कटों व बिजली कर्मियों के रवैये से परेशान गांव बरसाना के ग्रामीणों ने मंगलवार को बरसाना स्थित पावर स्टेशन पर ताला जड़ दिया। करीब दो घंटे बाद एस.डी.ओ.के.के.यादव के आश्वासन के बाद ग्रामीण माने आ में आरोप लगाया है कि पावर स्टेशन के कर्मचारी गलत तरीके से यहां की सप्लाई हाबड़ी आदि गांव के डेरों में कर रहे है जबकि गांव वासी बिजली समस्या से जूझ रहे है। ग्रामीणों ने बिजली अधिकारियों से मांग करते हुए कहा कि यहां यादव ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उन्हें शेडयूल के हिसाब से बिजली दी जाएगी।
क्या कहते है, अधिकारी-
इस बारे में जब बिजली निगम के एस.डी.ओ.के.के.यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने बिजली संबंधी परेशानी की शिकायत की है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को शेडयूल के हिसाब से 11 से 12 घंटे बिजली मिले ये सुनिश्चित किया जाएगा।