गुहला चीका: यहां गत रात्रि गुहला रोड़ पर 132के.वी. के सामने बिजली किल्लत से परेशान लोगों ने जाम लगा दिया। लोगों का आरोप था कि स्यूंमाजरा फीडर से मिलने वाली बिजली उन्हें नहीं मिल रही है जिस कारण दो दर्जन के करीब गांव के सैकड़ों लोग परेशान है। ग्रामीण सूखा सिंह, मोहन लाल, तरसेम चंद, गुरमेल सिंह, अमरीक ङ्क्षसह, दयाल सिंह, मोहन कुमार, राजेंद्र ङ्क्षसह, कपूर चंद, मोनी राम, देवेंद्र सिंह, रघबीर सिंह, सिंगारा राम व नरेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि उनके गांव में बिजली नाम मात्र की आती है और जब विभाग बिजली छोड़ता है तो उसके ठीक बाद कट लगने शुरू हो जाते है। ग्रामीणों का आरोप था कि बिजली की कु व्यवस्था के चलते न तो समय पर पीने का पानी मिलता है और न ही बच्चों की पढ़ाई हो पाती है, पशुओं के लिए भी हमेशा पानी की किल्लत बनी रहती है। जाम की सूचना मिलते ही एस.एच.ओ. गुहच्चाधिकारियों के समक्ष रखी जाएगी ताकि उन्हें जाम लगाने की नौबत ही न आए। एस.एच.ओ. के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम तोंगे।