ढांड: आज शिक्षा एवं खेल मंच ढंड की एक महत्वपूर्ण बैठक गांव में बिजली कटों के विषय पर बलकार खेपड़ की अध्यक्षता में में संपन्न हुई। बैठक में सभी सदस्यों ने ढांड में बिजली विभाग द्वारा लगाए जा रहे कटों पर विरोध जताया गया तथा सरकार व बिजली विभाग के अधिकारियों की कड़ी निंदा की गई। बलकार खेपड़ ने कहा की बिजली बोर्ड बनाने के लिए ढांड गांव ने लगभग 10 एकड़ भूमि बिजली विभाग को दे रखी है लेकिन बिजली विभाग ढांड व ढांड मंदिर के नाम पर भी बिजली देने में दोहरा रवैया अपना रहा है। कस्बे में हर रोज 9 घंटे के कट लगते है। लोग दिन के कट तो सहन कर लेते है, लेकिन रात को एक से चार बजे वाले कटों के कारण लोगों का सोना भी दुर्भर हो गया। जिन लोगों के घरों में इंवेटर भी लगे हुए है उनके इंवटर फेल होफैसला किया गया की इस मुद्दे पर 9 जून वीरवार को बिजली बोर्ड के एस.डी.ओ. को कटों को समाप्त करने के लिए ज्ञापन दिया जाऐगा। मंच के सदस्यों ने कहा की यदि अधिकारियों ने इस समस्या का समाधान नहीं किया तो जल्द ही उच्चाधिकारिओं व राज नेताओं के सामने मामला लाया जाऐगा। उन्होंने कहा की बिल तो शहरी सुविधाओं के लेते है और बिजली के 9 घंटे कट लगाए जाते हैं। कटों के कारण पीने के पानी की समस्या से भी ग्रामीणों को दो चार होना पड़ रहा है। तमाम शिकायतों के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। बैठक में मंच के कोषाध्यक्ष सुशील पठानिया, महासचिव जयपाल, ईश्वर पंवार, मा महेंद्र सिंह, मा रोशन लाल, बलविंद्र पंवार, जितेंद्र, बॉबी, बलदेव रोहिला, सुभाष बेदी भी मौजूद थे।