गोहाना/रोहतक: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं आज 7 मार्च से शुरू हो गई हैं। बोर्ड परीक्षाओं में 1618 केंद्रों पर 7.51 लाख परीक्षार्थी पेपर दे रहे हैं। वहीं 330 उड़नदस्ते भी गठित किए गए हैं। परीक्षा के पहले दिन ही कुछ सेंटरों पर जमकर नकल हुई।गोहाना के आर्य स्कूल में 10वीं की अंग्रेजी विषय की परीक्षा के दौरान सेंटर के अंदर व बाहर नकल करवाने वालों की भीड़ नजर आई। लेकिन सेंटरों के बाहर धारा 144 लगाने के आदेश जारी कर रखे हैं। स्कूल में ड्यूटी दे रहे सुपरिटेडेंट कृष्ण से नकल होने का सवाल पूछा तो उन्होंने पुलिस की जिम्मेदारी बताकर पल्ला झाड़ लिया।वहीं रोहतक के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कंसाला में भी सरेआम नकल हुई। पुलिसकर्मी नकल करवा रहे लोगों को भगाते नजर आए, लेकिन इसके बाद भी जमकर नकल हुई।