एनसीपी के सीनियर नेता और महाराष्ट्र के पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री छगन भुजबल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज मुंबई में भुजबल के लिए कालेधन को सफेद करने वाली 700 कंपनियों का पर्दाफाश किया है. इन कंपनियों में फर्जी निदेशकों की नियुक्ति का भी खुलासा हुआ है.
ईडी की टीम ने मुंबई में कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. छापे के दौरान बरामद अहम दस्तावेजों के आधार पर अहम सबूत मिले थे. उसी के बाद देशव्यापी अभियान के तहत मुंबई में फिर से छापे की कार्रवाई को अंजाम देते हुए ईडी ने कई ऑपरेटरों के साथ-साथ 20 डमी डायरेक्टर भी बेनकाब किए हैं.
ईडी ने पाया कि इन 700 शेल कंपनियों ने छगन भुजबल के लिए 46.7 करोड़ रुपये की रकम को सफेद किया था. ईडी इन सभी कंपनियों की गहनता से जांच में जुटी है.