नूह (बिलाल अहमद):भाजपा नेता एवं जिला प्रमुख ससुर आलम मुंडल ने आज विधानसभा क्षेत्र के झाड़पुरी, जैतलका, बसईमेव, घाटा शमशाबाद, तिगरा, मदापुर और साकरस सहित दर्जनों गांवों का दौरा किया। इस अवसर पर जिला प्रमुख ससुर का उपरोक्त गांवों में फूलमालाओं के साथ जोरदार स्वागत हुआ। इस बीच उन्होंने गांव झारपुरी के लिए 52 लाख, बसईमेव के लिए 35 लाख और घाटा शमशाबाद के विकास के लिए 20 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की।
आज अपने हल्के के दौरे के उपरांत गांव झारपुरी में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता आलम मुंडल ने कहा कि फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र विकास के मामलों में काफी पिछड़ा हुआ है। यहां अभी तक के चुने हुए प्रतिनिधियों ने सिर्फ और सिर्फ लोगों को विकास के नाम पर बरगलाकर उनका वोट हथियाने का काम किया है। यहां से चुने मंत्रियों व विधायकों ने क्षेत्र का विकास करने की बजाए अपना विकास किया है। लेकिन जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तभी से इलाके के विकास पर पुरजोर तरीके से जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस पिछड़े क्षेत्र व उसकी जनता से पूरी हमदर्दी रखते हैं। सरकार ने अपने कार्यकाल में नूंह जिले के विकास के लिए ढेरों योजनाओं को लागू किया है। इनमें फिरोजपुर झिरका बॉर्डर तक फोरलाइन, बीवां मार्ग को 64 करोड़ लागत से बनवाने के साथ ही नगीना-तिजारा मार्ग को मंजूरी देकर इलाके के विकास की असल नींव रखी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ग्रामीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार का उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों का भी विकास उसी तर्ज पर हो जैसे की शहरों का होता है। यदि ग्रामीणों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा तो निश्चित ही ग्रामीण भी किसी से पीछे नहीं रहेंगे। इस मौके पर कई गांवों के पंच सरपंच व मौजिज लोग मौजूद रहे