• vtiinfotech
  • Category

मणिपुर में किसी भी पार्टी को चुनाव में स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है. मणिपुर में विधानसभा की 60 सीटें हैं. इस चुनाव में कांग्रेस ने 28 सीटें जीती थीं. जबकि बीजेपी को 21 सीटें मिली थीं. लेकिन अब स्पष्ट हो चुका है कि एन बीरेन सिंह के नेतृत्व में मणिपुर में इस बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.
एनपीएफ के चार विधायकों ने आज मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला से मुलाकात की. मीटिंग में उन्होंने सरकार गठन के लिए बीजेपी को समर्थन देने की बात कही है.
इबोबी सिंह पहले जहां विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरने की बात करते हुए सरकार गठन के लिए पहला मौका मिलने की मांग कर रहे थे. वहीं उन्होंने आज मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इससे पहले राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने कहा था कि सिंह के इस्तीफा देने तक वह नयी सरकार के गठन की प्रक्रिया आरंभ नहीं कर सकतीं.

 Posted in Uncategorized

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *