सोनीपत:सोनीपत के गांव राठधाना के खेतों में महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। महिला के शव पर चाकुओं के निशान थे, जिसे देखकर लगता है कि महिला के शरीर पर बेरहमी से चाकुओं से गोदकर हत्या की गई है। शव मिलने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम करवाने के लिए सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया और मामले की जांच में जुट गई। मृतक महिला की पहचान रीना देवी बिहार बेगूसराय के रूप में हुई है।