मेवात(बिलाल अहमद): एक तो खाकी ,उपर से शराब का नशा मिल जाये ,तो फिर नियम और कानून की परवाह किसे होगी। जी हां ये कोई कहानी या फ़िल्मी डायलॉग नहीं बल्कि हकीकत है। खाकी वर्दीधारियों पर शराब के नशे में कई युवकों की पिटाई करने से लेकर करीब दो घण्टे तक गलत तरीके से बिठाकर रखने के आरोप लग रहे हैं। पीड़ित युवक ने सीएचसी नूंह से मेडिकल करा लिया है।
जानकारी के मुताबिक बीती रात मेवली गांव के चार युवक अपनी गाड़ी में तावडू से नूंह की तरफ करीब बारह बजे आ रहे थे। रिपीटर नाका पहाड़ में पुलिस के जवानों ने उनकी गाड़ी को रुकवा लिया। पुलिस पर आरोप है कि उन्होंने गाड़ी से उतरते ही युवकों की पिटाई शुरू कर दी। गाड़ी में नुकसान तो किया साथ ही जमकर गाली -गलौच करने के आरोप लग रहे हैं। उन्होंने खूब सफाई दी और घरवालों से फ़ोन पर बात करनी चाही। लेकिन पुलिस कर्मियों ने फ़ोन लेकर स्विच आफ कर दिए। रात में युवकों की मदद करने के लिए पडोसी सोंख गांव का एक व्यक्ति रिपीटर नाका पर पहुंचा लेकिन खाकी के रोब के सामने उसकी एक नहीं चली। जैसे तैसे मेवली गांव के पूर्व सरपंच वहीद को घटना के बारे में पता चला तो वे रात में ही रिपीटर नाका पर पहुंच गए। उसी दौरान रात्रि गश्त से डीएसपी नूंह भी रिपीटर नाका पहुंच गए। डीएसपी ने सरपंच वहीद के कहने पर चारों युवकों और गाड़ी को छुड़वा दिया। सोमवार को पीड़ित नियाज मोहमद पुत्र वहीद निवासी मेवली ने सीएचसी नूंह से मेडिकल करा लिया है। पुलिस ने इस सम्बन्ध में अभी कोई कार्रवाई नहीं की है। पीड़ित नियाज मोहमद , मुनव्वर , असगर हुसैन , हफीज ने कहा कि वो पुलिस कर्मियों को सबक सीखा कर ही दम लेंगे।