जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में दो स्थानीय नागरिकों की मौत हो गई. बडगाम के चदूरा में जारी मुठभेड़ के चलते सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की नाकेबंदी कर दी. इस दौरान स्थानीय लोग बड़ी संख्या में जमा हो गए और सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. सुरक्षाबलों की कार्रवाई में दो स्थानीय लोगों की मौत हो गई. जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती के काफिले पर अनंतनाग में पत्थरबाजी भी की गई. महबूबा मुफ्ती ने युवाओं के आतंक से जुड़ने पर चिंता जताई है.