उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत पाने के बावजूद बीजेपी अब तक मुख्यमंत्री पद पर फैसला नहीं कर पाई है. हालांकि अब खबर है कि शनिवार को लखनऊ में होने वाली बीजेपी विधायकों की बैठक के बाद यूपी के अगले सीएम के नाम से पर्दा उठ जाएगा. इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि रविवार 19 मार्च को शाम 5 बजे शपथ ग्रहण होगा. लखनऊ के जिला प्रशासन ने इस समारोह के लिए स्मृति उपवन का नाम सुझाया है. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है.