आज दिनांक 04 अप्रैल 2017
गाँव देवबन में आर्य सुरेश जी के संरक्षण में राष्ट्रीय आर्य निर्मात्री सभा की कलायत क्षेत्र की कार्यकारिणी गठित की गई।
जिसमें आर्य भूमि देव जी (देवबन)को कलायत क्षेत्र का अध्यक्ष,आर्य सौरभ जी (बाता)को उपाध्यक्ष,आर्य बलकार जी (दुब्बल)को मंत्री,आर्य विकास जी (किठाना)को कोषाध्यक्ष,आर्य सुनील जी (फ़रियाबाद)को प्रवक्ता और आर्य मनीष जी(देवबन) को प्रबन्धक बनाया गया।
साथ में प्रत्येक तीन महीने बाद कलायत क्षेत्र में एक सत्र,
मासिक बैठक ओर वर्ष में 30 गाँवों में आर्य समाज की स्थापना ये निर्णय लिया गया।