रोहतक :गुरुग्राम में गैंगरेप और हत्या के मामले चारो तरफ निंदा हो रही है। अंतरराष्ट्रीय पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि इन आरोपियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह का काम करने से पहले सोचे।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से गुरुग्राम में घटना घटी है वे इसकी कडे़ शब्दों में निंदा करती हैं। हर परिवार में मां बहने हैं समाज में इस तरह की बातों का ध्यान रखना चाहिए। साक्षी ने पुर्णिया की घटना पर खेद जताते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं से देश की बेइज्जती होती है। आजादी के इतने साल बाद भी हम एक एम्बुलैंस उपलब्ध नहीं करवा सकते। सरकार को सुविधाएं बढ़ानी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।