• Category

ढांड: हरियाणा रोडवेज की हड़ताल के चलते ढांड बस स्टैंड पर भी रोडवेज की बसों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहा। जिस कारण दैनिक यात्रियों के साथ आम जनमानस खासकर बच्चों व बुजुर्गों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्री बसों की इंतजार में घंटों स्टैंड के अंदर व बाहर बैठे और बसों के न आने की सूरत में प्राईवेट बसों व अन्य वाहनों में सफर करने पर विवश रहे। हड़ताल के चलते प्राइवेट वाहन चालकों ने जमकर चांदी कूटी। क्षमता से अधिक सवारियों को बसों व अन्य मैक्सी-कैब वाहनों में भरकर वाहनों को अपनी मर्जी से चलाया जा रहा था। वाहन व बस चालक निर्धारित रूटों के अलावा लंबे रूटों पर बिना किसी भय व खौफ के बसों को दौड़ा रहे थे। यात्री मजबूरी में अपनी जान जोखिम में डालकर प्राइवेट वाहनों में सफर करते दिखाई दिए। इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर भी ओर दिनों की अपेक्षा यात्रियों की भारी भीड़ दिखाई दी। दैनिक यात्री राजेश कुमार, सुरेश कुमार, सोहन लाल, सुनील कुमार, विक्रम सिंह, अजमेर सिंह, जिले सिंह आदि ने बताया कि हड़ताल के कारण जहां उन्हें बाहर कई जरूरी कार्यों के लिए जाना था, जिस कारण समय पर न पहुंचने के कारण उन्हें भारी नुकसान उठाने के साथ मानसिक रूप से भी परेशान होना पड़ा। इसके अलावा सरकारी कार्यालयों में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों को भी परेशानी से दो चार होना पड़ा। यहां उल्लेख करना जरूरी है कि वैसे भी कस्बे में दोहपर 3 बजे के बाद कैथल से कुरुक्षेत्र जाने वाले मार्ग पर बसों की भारी कमी के कारण यात्रियों को परेशान होना पड़ता है और हड़ताल के चलते बसे बंद होने के कारण परेशानी से गर्मी में खुले आसमान के नीचे खड़े रहे, लेकिन बसें व अन्य प्राइवेट साधन कई घंटों के इंतजार के बाद यात्रियों से खचाखच भरे होने के कारण बस व अन्य वाहनों के आगे पीछे लटककर सफर करना पड़ा।

 Posted in Uncategorized

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *