रोहतक: रोहतक कोर्ट परिसर गेट के ठीक बाहर आज हिस्ट्री शीटर रमेश लोहार पर कुछ लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। रमेश के पैरों पर गोली लगी है, वहीं 2 वकीलों को भी गोलियां लगी है। एक वकील की हालत नाजुक बनी हुई है। बता दें कि रमेश लोहार काफी समय से जेल में बंद है और मंगलवार को पेशी के लिए कोर्ट में लाया गया था। गांव के दूसरे बदमाश काला के साथ पुरानी दुश्मनी है रमेश लोहार की !
रमेश लोहर रोहतक के गांव बोहर का रहने वाला है। गांव के नरेश काला के साथ उसकी पुरानी दुश्मनी है, वहीं हरियाणा और दिल्ली के विभिन्न पुलिस थानों में रमेश के खिलाफ 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं।