लखनऊ एनकाउंटर के बाद यूपी एटीएस ने फरार चल रहे 6 आतंकियों में से 2 को गिरफ्तार कर लिया है. इनके नाम गौस मोहम्मद खान और अजहर बताए जा रहे हैं. मास्टरमाइंड गौस मोहम्मद एयरफोर्स में भी काम कर चुका है. आतंकी सैफुल्लाह के एनकाउंटर के वक्त गौस मोहम्मद वहां मौजूद था. उस पर हथियार पहुंचाने और सभी आतंकियों को बरगलाने का आरोप है.
यूपी एटीएस के मुताबिक, गौस मोहम्मद खान इस आतंकी मॉड्यूल का मास्टर माइंड है. उसने अपना नाम कारण खत्री रखा है. वह कानपुर के जाजमऊ का रहने वाला है. इस पूरे मॉड्यूल को प्रेरणा देना, लिटरेचर उपलब्ध कराना, आतंकी दिशा में ले जाने में इसका हाथ है. अजहर सभी को हथियार उपलब्ध कराता था.
जानकारी के मुताबिक, दोनों आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद अभी भी चार आतंकी फरार हैं. ऐसी आशंका जाहिर की जा रही है कि वो बदला लेने की साजिश रच सकते हैं. उनमें से दो के दिल्ली की तरफ आने का भी संदेह जताया जा रहा है. संसद सहित महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है.