बिहार में हुए कथित मिट्टी घोटाले के मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सहित उनके पूरे परिवार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार ने वन एवं पर्यावरण विभाग से इस मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है. मुख्य सचिव ने अधिकारियों से पूरी टेंडर प्रक्रिया और इसके आवंटन के बारे में तत्काल जानकारी मांगी है.
बता दें कि बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और बीजेपी विधानमंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी ने लालू के परिवार पर मिट्टी घोटाला करने का आरोप लगाया था. उनका आरोप था कि संजय गांधी जैविक उद्यान में जो मिट्टी भरायी हो रही है, वह आरजेडी सुप्रीमो के परिवार के बन रहे मॉल से निकाल कर लाया जा रहा है.