कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने आज सुबह ट्वीट कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर करारा पलटवार किया. रॉबर्ट वाड्रा ने ट्वीट किया कि ‘लगता है दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की डिक्शनरी में ‘रॉबर्ट वाड्रा’ सबसे पसंदीदा शब्द है, उनका यह कहना कि ‘रॉबर्ट वाड्रा उन्हें जिंदा खा जाएगा’, उनके इस जुनून को दर्शाता है’.
वाड्रा ने लिखा कि ‘मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री से अपील करना चाहूंगा कि वह इस मुद्दे पर मुझसे सीधी बात करलें, मेरे खिलाफ उनके पास जो भी शिकायत है इस पर लोगों को भड़काने के बजाय मुझसे बात कर सकते हैं. फिर भी इन प्रयासों के लिए दिल्ली सीएम को मेरी शुभकामनाएं.’