• Category

कैथल : आम आदमी पार्टी के युवा नेता विकास तंवर क्योडक़ को पार्टी ने युवा जिलाध्यक्ष कैथल की जिम्मेदारी दी है। इसके साथ ही कर्मबीर सिसौदिया को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है। करनाल रोड स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्टेट आब्जर्वर रामपाल मान ने दोनों कार्यकत्र्ताओं को नई जिम्मेदारी दिए जाने की घोषणा की। युवा जिलाध्यक्ष बने विकास तंवर ने कहा कि पार्टी ने जो उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह उस पर मेहनत करेंगे। युवाओं को पार्टी के साथ जोडऩे के साथ-साथ युवाओं की समस्याओं को सरकार के सामने रखेंगे। उन्होंने अपनी नियुक्ति के लिए पार्टी अध्यक्ष अरविद केजरीवाल, प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद का धन्यवाद किया। गौरतलब है कि विकास तंवर, पूर्व चेयरमैन जसबीर सिंह क्योडक़ के सपुत्र हैं। जसबीर सिंह जिला परिषद के सदस्य भी रह चुके हैं। विकास ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनका उद्देश्य राजनीति करना नहीं, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन करना है। अब तक सभी पार्टियों में परिवारवाद चलता आया है, लेकिन आम आदमी पार्टी इस परिवारवाद को खत्म कर नए एवं मेहनती युवाओं को राजनीति में आगे लाने का काम करेगी। हरियाणा की बात की जाए तो हरियाणा में कुछ गिने-चुने परिवारों के हाथों में ही सत्ता रही है, जो इस राज्य का दुर्भाग्य ही कहा जाएगा, क्योंकि ये पार्टी अन्य युवाओं को आगे आने से पहले ही उनके उद्देश्यों को धूमिल कर देती है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रघुबीर हाबड़ी, मुकेश गर्ग, जयपाल शर्मा, सतीश सिंगला, प्रदीप सिंगला, शमशेर मान, सुरेश बेगपुर, श्याम लाल, रोहताश तंवर, विशाल तंवर, सतपाल काकौत सहित अन्य कार्यकत्र्ता उपस्थित थे।

 Posted in Uncategorized

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *