चंडीगढ़ :हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का 10वां और आखिरी दिन हंगामे के बीच अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित हो गया है। इस सदन में आज ग्वाल पहाड़ी के मुद्दे पर चर्चा की गई। सदन में प्रश्नकाल के साथ कार्रवाई के दौरान आवारा पशुओं का मुद्दा उठाया गया। जिसे लेकर कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने उठ रहे सवालों के जवाब में कहा कि आवारा पशुओं को लेकर सरकार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद और नूंह दोनों जिले आवारा पशु मुक्त हो चुके हैं।