कैथल: पिछले एक सप्ताह से विवादों में रहे इंस्पैक्टर विमल कुमार सहित दोनों ए.एस.आई. का कैथल से तबादला कर दिया। डी.जी.पी. डा. के.पी. सिंह ने जारी किए गए आदेशों में विमल कुमार को कैथल से फरीदाबाद, ए.एस.आई. हवा सिंह को कुरुक्षेत्र व ए.एस.आई. महेंद्र सिंह को बदलकर करनाल भेज दिया है.