कैथल : स्थानीय कोठी गेट स्थित कैथल सनातन धर्म मंदिर में नवरात्रे मेले के दौरान नवरात्रे के आठवें दिन माँ भगवती की पूजा अर्चना बड़ी धूम धाम से और श्रद्धाभाव की गई। सैकड़ों की संख्या में भक्त माई के दरबार में पहुँचे और माँ के दर्शन कर मुरादें मांगी। इस कार्यक्रम में प्रमुख समाज सेवी अरुण शर्मा एवं मक्खन सिंह सरपंच ने सहपरिवार बतौर वशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत की और मुख्य अतिथि के रूप में शहर के मुख्य चिकित्सक डॉ एम.एस. शाह मौजूद रहे। उन्होंने माई का गुणगान करते हुए फूलों की माला पहनाकर उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर महेंद्र एंड मीत जागरण मंडल द्वारा माँ भगवती का गुणगान किया गया। मंडल द्वारा जब माँ भगवती की स्तुति में भेंटे गाई तो सारा वातावरण भक्तिमय हो गया।
इस अवसर पर सभा के प्रधान रवि भूषण गर्ग ने बताया कि 5 अप्रैल को सुबह हवन करने के पश्चात 1100 कंजकाओं का पूजन किया जाएगा, उसके पश्चात शोभा यात्रा निकाली जाएगी और माँ भगवती का विसर्जन किया जाएगा।
पंडित जनार्दन ने माँ भगवती के आठवें नवरात्रे की महत्ता बताते हुए कहा कि नवरात्र का आठवां दिन नवदुर्गा के महागौरी रूप को समर्पित है। कठोर तप के बल पर मां ने गौर वर्ण प्राप्त किया था। मां की उत्पत्ति हुई उस समय वह आठ वर्ष की थी, इसीलिए नवरात्र के आठवें दिन इनकी पूजा की जाती है। यह सदा सुख और शान्ति देती हैं। अपनी तपस्या के द्वारा इन्होंने गौर वर्ण प्राप्त किया था। अतः इन्हें उज्जवल स्वरूप की महागौरी धन, ऐश्वर्य, प्रदायनी, चैतन्यमयी, त्रैलोक्य पूज्य मंगला शारीरिक, मानसिक और सांसारिक ताप का हरण करने वाली माता महागौरी का नाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि आज का दिन इसलिए खास है क्योंकि आज मनोकामनाओं की कंजक पूजा का दिन है। नवरात्रों के दौरान कन्या पूजा का विशेष महत्व है। आज का प्रशाद अरुण शर्मा द्वारा बंटवाया गया।