कैथल :स्थानीय कोठी गेट स्थित कैथल सनातन धर्म मंदिर में नवरात्रे मेले के समापन अवसर पर माई का विसर्जन बाजे गाजे के साथ धूम धाम से किया गया। इस अवसर पर सभा के प्रधान रवि भूषण गर्ग मुख्यातिथि रहे और प्रमुख समाज सेवी दिनेश जिंदल वशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे। विसर्जन से पहले सुबह 9 बजे हवन यघ किया गया जिसमे मुख्य यजमान के रूप में चन्द्र प्रकाश गोयल एवं आरती गोयल ने शिरकत की और उसके पश्चात सभा द्वारा 1100 कंजकाओं का पूजना पुरे विधि विधान से किया गया। 1100 कंजकाओ का पूजन देखते ही बनता था, जिसे देखकर आए हुए भक्त भाव विभोर हो गए। इसके पश्चात भंडारे में कंजका बैठा कर प्रशाद वितरित किया गया जिसका भक्तों ने भरपूर लुफ्त उठाया।
इस अवसर पर सभा के प्रधान रवि भूषण गर्ग ने कहा कि माई भगवती का आशीर्वाद लेने से मनुष्य की हर मनोकामना पूर्ण होती है। नवरात्रों में भक्तों को माई की पूजा अर्चना पुरे विधि एवं विधान से करनी चाहिए। नवरात्रों में माई की पूजा से सुख सम्पत्ति और धार्मिक विचार प्राप्त होते है। पुण्य अर्जित करने के लिए नवरात्रों में हमे माई के पाठ बैठा कर श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना करनी चाहिए।