किसान आंदोलन के एक हफ्ते बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री ने राज्य में शांति बहाली के लिए उपवास करने का ऐलान किया है. शिवराज आज सुबह 11 बजे से भोपाल के दशहरा ग्राउंड में उपवास करेंगे. वहीं किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस के 18 नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. शुक्रवार को मध्य प्रदेश में किसान आंदोलन के दौरान 4 जगहों से हिंसा की खबरें सामने आईं, वहीं हालात को काबू में करने के लिए RAF की 2 और टुकड़ियां भेजी गई हैं. मुख्यमंत्री ने एक बार फिर आंदोलनकारी किसानों से शांति बनाए रखने की अपील की है. शिवराज ने कहा, किसानों से बातचीत के लिए सरकार तैयार है और सभी रास्ते खुले हैं. शांति बहाली के लिए सभी कोशिशे की जा रही हैं.’ उन्होंने एक बार फिर इस आंदोलन के पीछे बड़ी साजिश की बात की, और कहा कि दोषियों से किसी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे. क्योंकि प्रदर्शन कर रहे लोगों को उकसाया गया और उनके हाथों में पत्थर थमाए गए.