जींद:देश के सबसे युवा सांसद दुष्यंत चौटाला ने जींद के इनेलो ऑफिस में इनैलो व इनसो कार्यकर्ता के साथ धूमधाम से अपना जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर सांसद दुष्यंत चौटाला ने इनेलो ऑफिस में केक काटा और लड्डू बांटे। दुष्यंत चौटाला के जन्म दिवस पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को केक भी खिलाया। इस मौके पर युवा सांसद ने सभी इनसो सदस्यों को 13 अप्रैल को सिरसा शादी में आने का न्यौता दिया। युवा सांसद ने कहा कि अब सब काम छोड़कर जिले के प्रत्येक छात्र तक शादी का न्यौता पहुंचाने का काम पधादिकारी करें। ताकि प्रत्येक युवा शादी में पहुंचकर हमारी खुशियों को दुगुना कर सके।