सोनीपत:कार फ्री डे अभियान की अगुवाई करते हुए एसडीएम सुरेंद्र दून ने कहा कि यह पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है। इससे अधिकारियों-कर्मचारियों की सेहत भी अच्छी रहेगी और प्रदूषण भी कम होगा। उन्होंने कहा कि कार फ्री डे के अवसर पर सभी अधिकारी व कर्मचारी साइकिल से या बस व ऑटो आदि से ही कार्यालय आएंगे। वे अपने निजी कार-मोटरसाइकिल-स्कूटर आदि का उपयोग नहीं करेंगे।
इस मौके पर डीएसपी आर्यन चौधरी ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने में इस प्रकार का अभियान कारगर साबित होगा। अभियान को भविष्य में नियमित रूप से जारी रखने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने आम लोगों से भी अपील की कि वे भी सप्ताह में एक दिन अपने निजी वाहनों का उपयोग न करने का संकल्प लें। ग्लोबल वार्मिंग के खतरों से निपटने में ऐसे अभियान मददगार होंगे।
गन्नौर बार एसोसिएशन के प्रधान सुशील त्यागी व एडवोकेट सुंदरसिंह रापड़िया ने कहा कि बार एसोसिएशन ऐसे अभियानों में हरसंभव योगदान को उपलब्ध रहती है। उन्होंने कहा कि यह अभियान सबके साथ जुड़ा है। प्रदूषण अत्यधिक मात्रा में फैल चुका है, जिस पर अभी से लगाम लगाना आवश्यक है।