करनाल :शाहबाद थाने में औचक निरीक्षण करने के बाद देर रात DGP CM सिटी करनाल भी पहुंचे। उन्होंने वहां 2 अलग-अलग थानों का की जांच की। जानकारी मिलने पर करनाल जिला के पुलिस कप्तान भी आनन-फानन में घरौंडा थाने पहुंची। वहां DGP ने मुंशी की कुर्सी पर बैठकर रिकॉर्ड्स चैक किए और मौजूद पुलिस कर्मचारियों से भी बातचीत की।