• Category

कैथल : सीवरेज सफाई के दौरान जहरीली गैस चढऩे से बेसुध 2 युवकों में एक और युवक मोनू की मौत हो गई। शुक्रवार को वाल्मीकि समाज के लोगों ने सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक शव पिहोवा चौक पर रखकर जाम लगाए रखा। परिजनों ने प्रशासन के सामने मांग रखी की कि मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख व घायल को 10 लाख रुपए मुआवजा, एक-एक सरकारी नौकरी व दोषी ठेकेदार को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। मौके पर पहुंचे सी.टी.एम. विरेंद्र सांगवान ने जाम लगा रहे लोगों को आश्वासन दिया मृतक परिजनों को एक-एक लाख रुपए समाज कल्याण विभाग की तरफ से तुरंत, 10-10 लाख रुपए का मुआवजा का केस बनाकर सरकार को भेजा जाएगा। वहीं मृतक सहित घायल के परिवार से एक-एक व्यक्ति को आउट सोर्सिंग के तहत तुरंत नौकरी दे दी जाएगी। वहीं संबंधित ठेकेदार का ठेका रद्द कर कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद दोपहर 12 बजे लोगों ने जाम खोल दिया। गौरतलब है कि 30 मार्च को 3 युवक सीवरेज साफ करने के लिए सीवरेज में उतरे थे। सीवरेज में जहरीली गैस होने के कारण तीनों युवक बेसुध हो गए थे। दीपक की मौके पर ही मौत गई थी। मोनू व विजय को शहर के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया था। जहां ईलाज के दौरान मोनू ने वीरवार रात्रि को दम तोड़ दिया। इससे पूर्व जाम के दौरान राहगिर वाहन चालकों से भी 2 बार जाम लगा रहे लोगों की झड़प हुई। पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज कर स्थिति को संभालना पड़ा।

 Posted in Uncategorized

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *