फरीदाबाद :फरीदाबाद की सराय ख्वाजा इलाके में सीवर साफ करते समय तीन कर्मचारियों की मौत हो गई। इन मृतकों में पिता- पुत्र भी शामिल हैं। कुल 5 कर्मचारी सीवर साफ करने अाए थे, जिनमे से तीन की मौत हो चुकी है जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं और निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। मृतकों की पहचान राहुल अतर सिंह, संतोष और ठेकेदार संजीव अग्रवाल के रूप में हुई है। मृतकों के शव को निजी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।