कैथल: पुलिस अधीक्षक श्री सुमेर प्रताप सिंह ने बताया कि गत मार्च माह के दौरान विभिन्न 22 मामलों में 10 लाख 46 हजार 315 रुपए बरामद किए गए। आबकारी अधिनियम के दो मामलों में 31.25 बोतल अवैध शराब, मादक पदार्थ रोकथाम अधिनियम के 5 मामलों में एक किलो 200 ग्राम चुरापोस्त, 28 ग्राम स्मैक तथा 120 ग्राम चरस बरामद की गई। हथियार अधिनियम के दो मामलों में दो पिस्तौल बरामद किए गए।
इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गत मार्च माह के दौरान लूट के एक मामले में 450 रुपए, धोखाधड़ी के 3 मामलों में एक लाख एक हजार 400 रुपए, चोरी के 4 मामलों में 8 लाख 24 हजार 950 रुपए, भारतीय दंड संहिता की धारा 411 के एक मामले में 80 हजार रुपए तथा जुआ अधिनियम के 13 मामलों में 39 हजार 515 रुपए बरामद किए गए। इस दौरान हत्या के दो मामले तथा हत्या का प्रयास का एक मामला भी निपटाया गया।