• Category

सोनीपत:सोनीपत नगर निगम में खजूर के पेड़ों का मामला तूल पकडा जा रहा है। शहर में सौन्दर्यकरण के लिए लगाए गए खजूर का मामला खबर दिखाए जाने के बाद जहां मंत्री कविता जैन ने ठेकेदार की पैंमेट रोकने की बात कही थी। वही नगर कमिश्नर ने भी अब मीडिया के सामने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि खजूर के पेडों का 27 लाख में ठेका दिया गया था। ठेकेदार को महज 3 लाख रूपये दिये गए हैं। अगर पेड़ चालू नहीं होते है तो ठेकेदार को एक रूपया और नहीं दिये जाने की बात निगम कमिश्नर कहते नजर आए।
जिस तरह से निगम कमिश्नर और मंत्री ने भी माना है कि खजूर के पेड़ों में गड़बड़ी तो हुई है, और कंम्पनी की पैमेंट रोकने की बात भी खबर दिखाए जाने के बाद कह रहे हैं। अब देखने ये होगा कि ये खजूर के पेड़ कब तक चालू होंगे या फिर मामले को महज बोलने के बाद दबा दिया जाएगा।

 Posted in Uncategorized

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *