चंडीगढ़:आज हरियाणा विधानसभा का 9वां दिन है। आज सुबह विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई। सदन में आज हंगामा होने से कार्रवाई तीन बार स्थगित की गई। मिली जानकारी के अनुसार एसवाइएल के मामले पर रणदीप सुरजेवाला अौर इनेलो नेता अभय चौटाला के मध्य जबरदस्त हंगामा हो गया। कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला जब बोलने के लिए उठे तो इनेलो विधायक दल के नेता अभय सिंह चौटाला उठ खड़े हुए। उन्होंने रणदीप सुरजेवाला काे घेरने की कोशिश की। उन्होंने पंजाब के कांग्रेस नेताआें द्वार हरियाणा को एक भी बूंद पानी का नहीं देने के बयान पर सुरजेवाला को घेरा। इस पर अभय चौटाला आैर रणदीप सुरजेवाला के बीच कहासुनी होने लगी। इसके बाद इनेलो विधायक भी अपनी सीटों पर खड़े हो गए और उन्होंने जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। स्पीकर कंवर गुर्जर ने इनेलो विधायकों को सदन से बाहर जाने के लिए कहा। हंगामे के बीच विधानसभा स्पीकर ने 20 मिनट के लिए सदन की कार्रवाई स्थगित की।