• Category

पानीपत :हरियाणा प्रदेश शिवसेना के राज्य प्रभारी हरकेश शर्मा ने कहा कि पानीपत की विधायक के भाई व ओम बाबा के बीच विवाद की जांच स्वतंत्र एजैंसी से करवाई जाए, जिससे कि इन दोनों के बीच की कड़ी का पता लग सके। हरकेश ने कहा कि ओम बाबा की विवादित कार्यप्रणालियां देशभर में चर्चित है। ऐसे बाबा से विधायक के भाई के क्या संबंध हैं, जिनके बिगडऩे पर क्रास केस दर्ज करवाने की नौबत आई।
उन्होंने कहा कि बिग बॉस जैसे कार्यक्रम में असभ्यता करने और शिष्टाचार का हनन करने वाले बाबा को धमकी देने वाली बात गले नहीं उतरती। इसके अलावा बाबा पानीपत में साधु का लिबास छोड़कर आधुनिक वेशभूषा में क्लीन शेव क्यों रह रहा था, इसकी भी जांच होनी चाहिए।

 Posted in Uncategorized

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *