• vtiinfotech
  • Category

परीक्षाओं के दौरान अपने मोबाइल फोन जमा न करवाना व बच्चों की तलाशी न लिया जाना प्रदेश के 24 शिक्षकों को महंगा पड़ा। सुपरवाईजरों द्वारा अपने मोबाईल फोन प्रमुख केंद्र अधीक्षक के पास जमा न करवाने व परीक्षार्थियों की गहनता से तलाशी न लेने पर संबंधित सुपरवाईजर के खिलाफ सख्त कार्रवाही की जा रही है। ऐसी ही कार्रवाई केंद्र अधीक्षकों के विरूद्ध भी की जा रही है। 22 उप-अधीक्षकों एवं सुपरवाईजरों को ड्यूटी से हटाया गया है। 5 प्राईवेट विद्यालयों के विरूद्ध नोटिस जारी किए जा रहे हैं और मान्यता रद्द करने बारे सिफारिश की जा रही है।
परीक्षा ड्यूटी से रिलीव किये गये अध्यापकों की सूची:-
-श्री यशपाल, गणित अध्यापक को सर्वोदय हाई स्कूल नसीब पुर (महेंद्रगढ़) परीक्षा केंद्र से रिलीव किया गया है।
-सुपरवाईजर-सुशीला को राजीव गांधी हाई स्कूल, राजेंद्र पार्क, गुरूग्राम-32 परीक्षा केंद्र से रिलीव किया गया है।
-सुपरवाईजर-बॉबी को राजीव गांधी हाई स्कूल, राजेंद्र पार्क, गुरूग्राम-32 परीक्षा केंद्र से रिलीव किया गया है।
-सुपरवाईजर- मंजू को राजीव गांधी हाई स्कूल, राजेंद्र पार्क, गुरूग्राम-32 परीक्षा केंद्र से रिलीव किया गया है।
-सुपरवाईजर- कविता को राजीव गांधी हाई स्कूल, राजेंद्र पार्क, गुरूग्राम-32 परीक्षा केंद्र से रिलीव किया गया है।
-उप-अधीक्षक को राजीव गांधी हाई स्कूल, राजेंद्र पार्क, गुरूग्राम-32 परीक्षा केंद्र से रिलीव किया गया है।
-सुपरवाईजर- सतवन्त सिंह, अध्यापक, सर्वोदय बाल मंदिर, खानपुर (झज्जर) को छुछक्कवास परीक्षा केंद्र से रिलीव किया गया है।
-विरेंद्र सिंह, प्रवक्ता, रा.व.मा.वि., भागेश्वरी (भिवानी) को बौंद कलां-5 परीक्षा केंद्र से रिलीव किया गया है।
-परविन्द्र सिंह, लिपिक, रा.उ.वि. सीसरखास को महम परीक्षा केंद्र से रिलीव किया गया है।
-सुपरवाईजर-प्रवीण कुमार, टीजीटी अध्यापक, आदर्श हाई स्कूल, बवानीखेड़ा को पुर (भिवानी) परीक्षा केंद्र से रिलीव किया गया है।
-सुपरवाईजर-राम गोपाल, प्रवक्ता, आदर्श व.मा.वि. जमालपुर (भिवानी) को पुर (भिवानी) परीक्षा केंद्र से रिलीव किया गया है।
-सुपरवाईजर- पूर्णमल, हिंदी अध्यापक, न्यूटॉन ज्योति हाई स्कूल,रत्ताकलां को रा.व.मा.वि. सिहमा (महेंद्रगढ़) परीक्षा केंद्र से रिलीव
किया गया है।
-सुपरवाईजर-मनोज कुमार, विज्ञान अध्यापक, अनुपम बाल विद्या मंदिर,नांगल को रा.व.मा.वि. सिहमा (महेंद्रगढ़) परीक्षा केंद्र से रिलीव किया गया है।
-उप-अधीक्षक-लक्ष्मण, टीजीटी, रा.मा.वि. खटौला को होडल-6 परीक्षा केंद्र से रिलीव किया गया है।
-सुपरवाईजर-धन सिंह, प्रवक्ता को सरस्वती व.मा.वि. होडल-14 परीक्षा केंद्र से रिलीव किया गया है।
-सुपरवाईजर-गिरीराज सिंह, डी.पी.ई. को सरस्वती व.मा.वि. होडल-14 परीक्षा केंद्र से रिलीव किया गया है।
सुपरवाईजर-शशीकान्त चतुर्वेदी, प्रवक्ता, रसायन विज्ञान को आई.एस. मैमोरियल व.मा.वि. होडल-16 परीक्षा केंद्र से रिलीव किया गया है।
-सुपरवाईजर-धर्मवीर सिंह, सी.पी.यू. अध्यापक को आई.एस. मैमोरियल व.मा.वि. होडल-16 परीक्षा केंद्र से रिलीव किया गया है।
-सुपरवाईजर-फारूखदीन, प्रवक्ता को यसीन खान मैमोरियल व.मा.वि. नूंह परीक्षा केंद्र से रिलीव किया गया है।
-सुपरवाईजर-हरीश, जेबीटी को रा.व.मा.वि. पिनगवान परीक्षा केंद्र से रिलीव किया गया है।
-सुपरवाईजर-बलवान सिंह, रा.उ.वि. सिद्धिपुर को झज्जर-20 परीक्षा केंद्र से रिलीव किया गया है।
-सुपरवाईजर-राम सागर, टीजीटी को आदर्श व.मा.वि. बौंद कलां-5 परीक्षा केंद्र से रिलीव किया गया है।

 Posted in Uncategorized

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *