कैथल : पंडित दीनदयाल उपाध्याय कार्य विस्तार योजना के तहत पूरे हरियाणा से 154 कार्यकत्र्ता पूर्णकालिक के लिए जाएंगे, जो 1 वर्ष 6 माह के लिए संगठन का कार्य देखेंगे और संगठन को आगे बढ़ाने के लिए दिन-रात उन्हीं विधानसभाओं में कार्य करेंगे। इसी संदर्भ में 3 दिन के लिए कुरुक्षेत्र में एक प्रशिक्षण शिविर का कार्यक्रम किया गया था। जिसमें जो कार्यकत्र्ता पूर्णकालिक के लिए जाना चाहता है, वह वहां कार्यक्रम में भागीदारी करके प्रशिक्षण ले सकता है। ये विचार हरियाणा वेयर हाउसिंग के चेयरमैन श्रीनिवास गोयल ने आज लोकनिर्माण विश्राम गृह में कार्यकत्र्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए प्रकट किए। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष हजवाना ने की। इस मौके पर जिला महामंत्री रामपाल राणा, संजय भारद्वाज, पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष पाला राम सैनी, राज रमन दीक्षित, सतपाल चौहान, सुरेश क्योडक़, मोहित राठी, अनुराधा राणा, कृष्ण ढुल, रतिराम सीवन, रोहताश राणा, विजेंद्र लाक्कड़ा, जितेंद्र, राजेश कुमार सहित अन्य कार्यकत्र्ता उपस्थित थे।