कैथल : होली से 3 दिन पहले ही स्कूल व कालेज के छात्रों की टॉलियों ने आज आर.के.एस.डी. कालेज के छात्राओं के गेट के सामने जमकर हुड़दंग मचाया। सुबह से ही कालेज के गेट के सामने युवक टॉलियां बनाकर खड़े थे, जो कालेज से बाहर निकलने वाली लड़कियों को जबरदस्ती गुलाल लगा रहे थे। हालांकि इस दौरान एक पी.सी.आर. कालेज के मुख्य गेट के सामने खड़ी थी। कालेज स्टाफ को जब युवकों की हरकतों के बारे में पता चला तो उन्होंने लड़कियों को छुट्टी कर दी। युवक कालेज के गेट के अंदर तक पहुंचकर छात्राओं को गुलाल लगा रहे थे, लेकिन जैसे ही स्टाफ को इसकी सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे और छात्रों को गेट से बाहर खदेड़ दिया। लेकिन कालेज के गेट बाहर आते ही फिर युवकों की टॉलियां छात्राओं को जबरदस्ती गुलाल लगाने लगी। एक बार तो लड़कियों को गेट से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया था। उक्त घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया गया। कुछ ही देर में स्वयं सिटी एस.एच.ओ. अशोक कुमार मौके पर पहुंचे और हुड़दंग कर रही युवकों की टॉलियों को हल्का लाठीचार्ज कर उन्हें वहां से खदेड़ दिया। इस दौरान उन्होंने कुछ वाहनों के चालान भी काटे। इसके बाद पी.सी.आर. की गाड़ी पिहोवा चौक से लेकर विश्वकर्मा चौक तक लगातार गश्त करती रही। इसके बाद युवक वहां से चले गए।