गोहाना(सोनीपत): आज केंद्र सरकार द्वारा बैन कर दी गई 1000 और 500 रुपए की करंसी के बड़े जखीरे के साथ 3 लोगों को अरेस्ट किया गया है। गिरफ्तारी अलग-अलग जगह हुई हैं, जिनमें से फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ शहर में 53 लाख की करंसी के साथ 2 पुलिस कर्मचारी पकड़े गए हैं। वहीं गोहाना में 20 लाख की पुरानी करंसी के साथ एक युवक को अरेस्ट किया गया है। 9 लोगाें का था पैसा, बदलवाने के नाम पर हुआ घालमेल