पानीपत:पानीपत रिफाइनरी टाउनशिप में जाट समुदाय की लगभग 23 दिन के बाद तीसरे दौर की वार्ता शुरू हो चुकी है। जिसमें सरकार की ओर से रामविलास शर्मा मध्यस्ता करने पहुंचे हैं। इससे पहले 11 व 20 फरवरी को दो दौर की बैठक हुई थी, जिसमें कोई भी नतीजा नहीं निकल था। तीसरे दौर की बैठक में नई कमेटी में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्ण कुमार बेदी तथा सीपीएम डाॅ. कमल गुप्ता भी शामिल हैं। नई कमेटी में पुरानी कमेटी में रहे मुख्य सचिव, गृह विभाग के एसीएस, एडीजीपी मोहम्मद अकील को भी बतौर सदस्य शामिल किया गया है।