गुहला चीका: कांग्रेस पार्टी के प्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला की बलबेहड़ा में 11 जून की रैली एतिहासिक होगी। उक्त दावा पूर्व कांग्रेस संगठन प्रदेश सचिव अधिवक्ता हाकम सिंह सीड़ा व बलवान बलबेहड़ा ने गांवों का दौरा कर न्यौता देते हुए किया। सीड़ा ने कहा कि पिछले दिनों गांव पीडल में जो रैली की गई थी अब 11 जून की रैली पीडल की रैली से दोगुनी होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता इस भगवा सरकार से उब चुकी है और कांग्रेस पार्टी को याद करने लगी है। यही कारण है पूरे प्रदेश में जहां कहीं भी कांग्रेस की रैली होती है वहां लोगों की भारी भीड़ होती है। उन्होंने कहा कि जनता चुनावों की बाट जोह रही है ताकि इस भगवा सरकार को देश व प्रदेश से चलता किया जा सके। उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा प्रदेश में त्राही त्राही मची हुई है और तमाम जनता धरने प्रदर्शन व जुलूश निकालने में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि कर्मचारी अपने कार्यालयों में न बैठ कर प्रदर्शन करने पर मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि का के मंत्री व विधायक या तो विदेशों में ही अपना अधिकतर समय बिता रहे हैं या फिर वातानुकूलित कमरों में बैठ कर आराम फरमा रहे हैं। इस अवसर पर उनके साथ बलवान सिंह, मन्दीप सिंह, दलबीर सिंह, बीरभान, बीरा राम, पप्पू जांगड़ा, मामू राम, राजेश जून, रतना राम, कर्मा राम, राज शर्मा व आभे राम आदि भी मौजूद थे।