सोनीपत : खरीफ के इस सीजन में कृषि विभाग जिले में 2500 एकड़ खेत मे धान की सीधी बिजाई कराएगा। कृषि विभाग सीधी बिजाई करने वाले किसान को प्रति एकड़ अनुदान देगा। कृषि विभाग ने यह फैसला जिले में पानी तथा किसानों का समय बचाने और उन्हें फायदा पहुंचाने के लिए लिया है।
जिले में 15 जून के बाद धान की रोपाई शुरू हो जाएगी। इसके लिए पहले किसानों द्वारा धान की पौध उगाई जाती है। इसके बाद उसकी खेतों में रोपाई की जाती है। ऐसे में किसानों का समय बर्बाद होता है और बिजाई करने में अधिक खर्च भी आता है। इससे पानी की भी अधिक बर्बादी होती है।
धान की सीधी बिजाई कर कृषि विभाग की योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को 20 जून तक विभाग की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करना होगा। इसके अलावा विभाग 20 जून से पहले किसानों को सीधी बिजाई करने की ट्रेनिंग देगा और किसानों को इसके फायदे भी बताए जाएंगे।
प्रत्येक किसान अपनी पांच एकड़ जमीन पर धान की सीधी बुआई कर सकता है। इसके लिए उसे विभाग की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है। रजिस्ट्रेशन व बिजाई के बाद किसानों को विभाग के एडीओ को सूचना देनी होगी। जिसके बाद एडीओ वहां का निरीक्षण करेगा। अगर किसान ने सीधी बिजाई की है तो एडीओ उसकी खेत के साथ फोटो विभाग को भेजेगा। जिसके लिए कृषि विभाग उसे प्रति एकड़ तीन हजार रुपये अनुदान देगा।