पनामा पेपर लीक मामले में संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश जारी किए हैं कि वे मल्टी एजेंसी जांच दल द्वारा बनायी गई सभी 6 रिपोर्ट सील बंद लिफाफे 4 सप्ताह के भीतर जमा करें.
सुप्रीम कोर्ट पनामा पेरर लीक मामले को देख रहा है और विशेष तौर पर SIT बनाने की बात भी कही गई है. इस मामले में अगली सुनवाई 18 अप्रैल के रोज होगी. गौरतलब है कि पनामा पेपर लीक मामले में एक कंपनी के लीगल दस्तावेज लीक हुए थे. इसके माध्यम से पता चला था कि 424 भारतीयों के विदेशी बैंकों में खाते हैं. इस मामले में जांच के लिए एम एल शर्मा नामक शख्स ने जनहित याचिका दायर की थी.
उन्होंने इस मामले में आने वाले नामों/लोगों द्वारा पार्टिसिपेटरी नोट्स (P Notes) के माध्यम से भारत में निवेश किये गए काले धन की जांच करने की भी मांग की है. पनामा पेपर लीक लिस्ट में 424 व्यक्तियों के नाम हैं. इनमें से 103 NRI हैं और बाकी भारत के निवासी हैं.