करनाल :करनाल पत्रकार समूह की शिकायत पर एस.पी. करनाल ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ा संज्ञान लिया है। आपको बतां दे कि दिनांक 09.03.17 को करनाल के पत्रकारों का एक बड़ा समुह एक पत्रकार के साथ हुए बतमीजी के मामले में शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक करनाल के सम्मुख उनके कार्यालय में पहुंचा,जिसपर पुलिस कप्तान जशनदीप सिंह रंधावा भा.पु.से. ने कहा कि पत्रकार हमारे समाज का चौथा स्तम्भ हैं, जिनके बिना यह समाज अधूरा है। उन्होंने कहा कि कानुन सभी के लिए बराबर है और किसी को भी कानून हाथ में लेने की अनूमती नहीं है। फिर चाहे वे कानून के रखवाले ही क्यों न हों। इस पर उन्होंने तुरंत प्रभाव से कार्यवाही करते हुए, तीनों पुलिसकर्मीयों 1. ए.एस.आई. सुखबीर, 2. एच.सी. देवेन्द्र और एच.सी. खुशीराम को निलंबित कर लाईन हाजिर किया व इनकी विभागीय जांच की जिम्मेवारी उप-पुलिस अधीक्षक असंध विरेन्द्र सिंह को सौंपी है।