कैथल : दो अलग-अलग सडक़ हादसों में तीन व्यक्ति व 2 महिलाएं घायल हो गई। पहले मामले में मनप्रीत सिंह निवासी दिल्ली ने राजौंद थाने में दी अपनी शिकायत में बताया कि अज्ञात कंटेनर चालक ने अपने वाहन को लापरवाही व तेजगति से चलाते हुए राजौंद बस स्टैंड के पास उसकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर होने के बाद उनकी गाडी सडक़ पर खड़े खंबों से जा टकराई जिसमें वह, उसके पिता जगजीत सिंह व उसकी पत्नी घायल हो गई। आरोपी वाहन चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। दूसरे मामले में साहब सिंह निवासी टीक ने सिविल लाईन थाने में दी अपनी शिकायत में बताया कि विजय निवासी देवीगढ़ ने अपनी बाइक को लापरवाही से चलाते हुए पेहवा चौंक के पास उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें वह व उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। उसकी पत्नी को गंभीर रूप से घायल होने के कारण निजी हस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।