रेवाड़ी :नगर के कोर्ट परिसर से बाइक चोरी करने मामले में माडल टाऊन थाना पुलिस ने बधराणा निवासी कमल सिंह उर्फ काला को गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि बावल के गांव खुरमपुर निवासी विपिन कुमार 14 अगस्त 2015 को अपनी बाइक से कोर्ट में आया था। वह बाइक को कोर्ट के पीछे मैदान में खड़ी कर चला गया। कुछ समय बाद जब वह वापस लौटा तो वहां से बाइक गायब थी। पुलिस ने काला को आज को अदालत में पेश किया।