कैथल: शहर के सीवन गेट पर स्थित सेंट्रल बैंक अॉफ इंडिया की ब्रांच में आग लगने से फर्नीचर व अन्य सामान जलकर राख हो गया। गनीमत यह रही कि ब्रांच में रखा रिकॉर्ड व स्ट्रांग रूम सुरक्षित है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।चपरासी ने दरवाजा खोला तो अंदर उठ रहा था धुआं!