फरीदाबाद:हरियाणा सरकार ने राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। हरियाणा इलेक्ट्रिकसिटी रेगुलेटरी कमीशन ने फ्यूल सरचार्ज 1.17 रुपए से घटाकर 65 पैसे कर दी है। निगम की ओर से एफएसए में 52 पैसे की कटौती की गई है। खुशी की बात यह है कि 30 जून के बाद ये दरें घटकर 37 पैसे हो जाएंगी। नई दरें एक अप्रैल से लागू हो जाएंगी। उपभोक्ताओं के पास नया बिल नई दरों के हिसाब से बनकर आएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।