सोनीपत:कैबिनेट मंत्री ने आज पौने 2 करोड़ की लागत से शहर की गलियों और पार्को के निर्माण कार्यो का शिलान्यास किया। कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने सैक्टर-14 मार्किट में 40 लाख रुपए की राशि खर्च कर पार्क विकास एवं सौंदर्यीकरण, आई.सी.आई.सी.आई. बैंक से ड्रेन छह व इसके साथ लगती मास्टिक रोड, 8 मरला में रही 2 गलियों का, आर्य समाज मंदिर के पास तथा एटलस रोड से रोटरी क्लब चौक तक सडक निर्माण पर, ओल्ड डीसी रोड वाया सुजान सिंह पार्क के गली निर्माण का शिलान्यास किया। कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने कहा कि शहर में जो खजूर के पेड़ लगाए गए हैं। इसका मामला मैंने विधानसभा में उठाया था, जो पेड़ सुख गए है उससे वह दोबारा लगाकर देगा और उसकी पेमेंट भी रोक दी गई है