कैथल: सिविल अस्पताल के सामने नानकपुरी कालोनी स्थित एक बिल्डिंग में भवन निर्माण के लिए लोन दिए जाने के नाम पर ग्रामीण महिलाओं व पुरुषों को लूटा जा रहा था। जिस बिल्डिंग में यह अवैध धंधा चल रहा था, उस पर बाहर तो लैबोरेट्री का बोर्ड लगा हुआ था और अंदर अवैध सी.एस.सी. चलाई जा रही थी। इसमें बैठे महिला-पुरुष कर्मचारी 100-100 रुपए लेकर लोगों के फार्म भरे रहे थे। 100 रुपए की कोई रसीद भी नहीं दी जा रही थी। फार्म भरने वालों को आश्वासन दिया जाता था कि उनको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योजना के तहत मकान बनाने के लिए 2 लाख रुपए का लोन दिलवाया जाएगा और इस लोन पर 50 हजार रुपए की सबसिडी होगी। बाकी 1.50 लाख रुपए की किश्त बना दी जाएगी। इसकी सूचना सी.आई.डी. (गुप्तचर विभाग) को लगी तो उन्होंने तुरंत अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय से जितेंद्र कंसल को साथ में लेकर छापेमारी की तो वहां सबकुछ गड़बड़ मिली। वहां पर लोगों से फार्म भरने के नाम पर 100-100 रुपए वसूले रहे थे, लेकिन रसीद भी नहीं दी जा रही थी। फार्म भरने के लिए वहां पर दर्जनों ग्रामीण महिला व पुरुष बैठे हुए थे।