कैथल: स्थानीय लघु सचिवालय परिसर में भारत की जनवादी नौजवान सभा इकाई कमेटी कोटड़ा के बैनर तले फिर से दिन-रात का धरना शुरू कर दिया है, जिसकी अध्यक्षता शिव कुमार कोटड़ा ने की तथा मंच का संचालन जसवंत ने किया। धरने पर बैठे ग्रामीणों ने कहा कि नियमानुसार बस स्टैंड पर शराब ठेका नहीं खोला जा सकता, ग्राम पंचायत ने ठेका न होने का प्रस्ताव पास किया हुआ है। परंतु गांव पर जबरन शराब का ठेका थोंपा जा रहा है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन गांव को जानबूझ कर नशे के गर्त में धकेलने की कोशिश कर रहा है। बता दें कि इससे पहले ठेके के विरोध में ग्रामीणों ने लघुसचिवालय में 1 जून से 3 दिवसयी भूख हड़ताल भी की थी।